
Sarkari Naukri: भारत की आर्थिक और औद्योगिक सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए गृह मंत्रालय ने CISF के बड़े विस्तार को मंज़ूरी दी है. औद्योगिक सुरक्षा को मज़बूत करने और देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, गृह मंत्रालय (MHA) ने CISF के अधिकृत बल में 2,20,000 कर्मियों की पर्याप्त वृद्धि को मंज़ूरी दे दी है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में साल 2029 तक बंपर लाखों में भर्तियां होने वाली हैं. इस नए फैसले में अगले पांच सालों में CISF में हर साल 14,000 नए जवान भर्ती किए जाएंगे. यह भर्ती अभियान मौजूदा 1.62 लाख कर्मियों वाली फोर्स में नए युवाओं को जोड़ेगा.
भविष्य के लिए तैयार होंगे ये बल
CISF ने एक्स पर पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी है. आने वाली भर्ती अभियानों के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करेगा, जिसमें अलग-अलग पदों पर अधिक संख्या में युवाओं और महिलाओं को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. यह CISF की क्षमताओं को बढ़ाने और भारत की उभरती सुरक्षा और विकास आवश्यकताओं के अनुरूप भविष्य के लिए तैयार बल सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
MHA Approves Major CISF Expansion to Boost India's Economic & Industrial Security
— CISF (@CISFHQrs) August 5, 2025
In a significant move to strengthen industrial security and support the nation's economic growth, the Ministry of Home Affairs (MHA) has approved a substantial increase in the authorized strength… pic.twitter.com/nI6pUkPKTV
इन आंकड़ों पर भी डालें नजर
साल 2024 में, 13,230 कर्मियों की भर्तियां की गई थी और साल 2025 में सीआईएसएफ में 24,098 अन्य कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. एक अधिकारी ने एएनआई को बताया, "इन भर्ती प्रयासों से बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों के ज्यादा आकर्षित होने की संभावना है, जिसे बल की प्रगतिशील नीतियों का समर्थन प्राप्त है. आने वाली भर्तियों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-शैक्षिक और पेशेवर संस्थानों को UPSC भर्ती का नोटिफिकेशन Email के जरिए मिलेगा, जल्द होगी ये सुविधा शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं