UP Shikshak Bharti Result: उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक बेसिक शिक्षकों (UP Assistant Teacher Recruitment) की भर्ती का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए करीब 4.30 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से करीब 4.9 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा देने वाले 4.9 लाख उम्मीदवारों में से 1.46 लाख उम्मीदवारों को ही सफलता मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा को पास करने वाले 1.46 लाख उम्मीदवारों में से 36,314 जनरल कैटेगरी के हैं, जबकि 84,868 उम्मीदवार ओबीसी कैटेगरी के हैं. अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के 24,308 उम्मीदवार हैं और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी से सिर्फ 270 उम्मीदवार हैं.
यूपी सहायक बेसिक शिक्षकों का रिजल्ट जारी हो चुका है और अब भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यूपी शिक्षक परीक्षा में उपलब्ध सीटों से डबल उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. सीटें सिर्फ 69000 हैं और पास 1,46,060 लाख उम्मीदवार हुए हैं. इससे ये साफ है कि परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों की शिक्षक के पद पर भर्ती नहीं हो सकेगी. इनमें से वहीं उम्मीदवार शिक्षक के पद पर भर्ती पा सकेंगे, जो मेरिट लिस्ट में दूसरों को पछाड़कर आगे निकलेंगे.
कैसे बनेगी मेरिट
इस भर्ती के लिए कटऑफ सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत की अनिवार्यता के साथ तय की गई है. हाईस्कूल और 12वीं के 10-10 फीसदी, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के मिलेंगे. इसके बाद जो शिक्षामित्र रहे हैं उसका भी भारांक मेरिट में जुड़ेगा. एक साल के अनुभव के लिए 2.5 मार्क्स दिए जाएंगे. शिक्षामित्रों को अधिकतम 25 अंकों का भारांक मिलेगा. इसलिए इससे ये साफ है कि शिक्षक भर्ती की रेस में सबसे आगे शिक्षामित्र रह सकते हैं.
बता दें कि शिक्षकों के पदों पर भर्तियों के बारे में घोषणा साल 2018 में दिसंबर के महीने में की गई थी. इन भर्तियों के लिए करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा कराई गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं