विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2021

UKSSSC JOB: यहां निकली 10वीं पास के लिए Cartographer के पदों पर भर्ती, 35 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

UKSSSC ने 10वीं, आईटीआई से ग्रुप सी में 75 कार्टोग्राफर / ड्राफ्टर और सर्वेयर रिक्ति के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.

UKSSSC JOB: यहां निकली 10वीं पास के लिए Cartographer के पदों पर भर्ती, 35 हजार से ज्यादा होगी सैलरी
UKSSSC JOB: यहां निकली 10वीं पास के लिए Cartographer के पदों पर भर्ती, 35 हजार से ज्यादा होगी सैलरी
नई दिल्ली:

UKSSSC ने 10वीं, आईटीआई से ग्रुप सी में 75 कार्टोग्राफर / ड्राफ्टर और सर्वेयर रिक्ति के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.

 सरकारी नौकरी में रुचि रखने वाले डिप्लोमा पास उम्मीदवार UKSSSC कार्टोग्राफर और सर्वेयर ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं,.  आवेदन करने के लिए  आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in  पर जाना होगा.

यहां पढ़ें जरूरी तारीखें

आवेदन करने की तारीख-  3 अगस्त 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख तारीख-  16 सितंबर 2021

फीस भरने की आखिरी तारीख - 18 सितंबर  2021

परीक्षा का आयोजन- दिसंबर 2021

इन पदों पर होगी भर्ती

कार्टोग्राफर - 60 पद

सर्वेयर- 15 पद

सैलरी

कार्टोग्राफर -29200 – 92300 रुपये

सर्वेयर-35400 – 112400 रुपये

योग्यता

कार्टोग्राफर -  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  10वीं पास की हो, इसी के साथ,  सर्टिफिकेट / डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग या कार्टोग्राफी सिविल में किया हो.

सर्वेयर- सर्वेक्षण विषय में डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो.

आवेदन फीस

जनरल/OBC और EWS कैटेगरी के लिए आवेदन फीस- 300 रुपये

उत्तराखंड के एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए फीस - 150 रुपये

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in  पर जाना होगा. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: