विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में विभिन्न पदों पर भर्ती, 24 मार्च तक करें आवेदन

यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में विभिन्न पदों पर भर्ती, 24 मार्च तक करें आवेदन
यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Uranium Corporation of India Limited – UCIL), झारखण्ड ने अलग-अलग योजनाओं के लिए चीफ मैनेजर (एकाउंट्स) समेत अन्‍य कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आप 24 मार्च 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1चीफ सुप्रिनटेन्डेंट(इलेक्ट्रिकल)1 पद
2मैनेजमेंट ट्रेनी (एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग)1 पद
3मैनेजमेंट ट्रेनी (कण्ट्रोल रिसर्च एंड डेवलपमेंट)1 पद
4एडिशनल कंट्रोलर(स्टोर)1 पद
5डिप्टी कंट्रोलर (स्टोर्स एंड परचेज)1 पद
6असिस्टेंट कंट्रोलर (स्टोर एंड परचेज)1 पद
7फायर ऑफिसर1 पद
8असिस्टेंट मैनेजर (मेडिकल सर्विस)3 पद
9मैनेजर(एकाउंट्स)1 पद
10चीफ मैनेजर(एकाउंट्स)1 पद
11असिस्टेंट मैनेजर (एकाउंट्स)2 पद
12असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर1 पद
13मैनेजमेंट ट्रेनी (पर्सनल)1 पद
14मैनेजमेंट ट्रेनी (एकाउंट्स)1 पद

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
हर पद के लिए अलग- अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है. चीफ मैनेजर(एकाउंट्स)/ मैनेजर(एकाउंट्स)/ असिस्टेंट मैनेजर(एकाउंट्स) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सीए पास होना जरूरी है.

अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए तय शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और और पहले ऑप्‍शन पर Advt. No.01/2017 जाएं. 
ऐसे करें आवेदन:
यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में चीफ मैनेजर (एकाउंट्स) समेत अन्‍य पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 24 मार्च तक अपना आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं. (आवेदन फॉर्म http://uraniumcorp.in/job.html पर डाउनलोड किया जा सकता है.)

Manager (Personnel)
Uranium Corporation of India Limited,
(A Government of India Enterprise)
P.O. Jaduguda Mines, Distt.- Singhbhum East,
JHARKHAND-832102

अधिक जानकारी और अन्य सूचना के लिए http://uraniumcorp.in/job.html विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, Uranium Corporation Of India Limited, Vacancies In UCIL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com