विज्ञापन
This Article is From May 13, 2017

पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट के पद पर 1663 वैकेंसी, 30 मई तक करें आवेदन

भर्तियां स्कूल एजुकेशन और अन्य विभागों के लिए की जानी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2017 है. लिखित परीक्षा 02 जुलाई, 2017 को होगी.

पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट के पद पर 1663 वैकेंसी, 30 मई तक करें आवेदन
तमिलनाडु सरकार के टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (TRB) ने पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट/फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर ग्रेड- I के पद पर 1663 वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्तियां स्कूल एजुकेशन और अन्य विभागों के लिए की जानी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2017 है. लिखित परीक्षा 02 जुलाई, 2017 को होगी. पद व योग्यता का विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है - 

1. तमिल: 218 पद 
2. इंग्लिश: 231 पद
3. मैथ्स : 180 पद
4. फिजिक्स: 176 पद
5. केमिस्ट्री: 168 पद
6. बॉटनी: 87 पद
7. जूलॉजी: 102 पद
8. हिस्ट्री: 146 पद
9. ज्योग्राफी: 18 पद
10. इकोनॉमिक्स: 139 पद
11. कॉमर्स: 125 पद
12. पॉलिटिकल साइंस : 24 पद
13. बायो-केमिस्ट्री: 01 पद
14. माइक्रो बायोलॉजी: 01 पद
15. होम साइंस: 07 पद
16. तेलुगू: 01 पद
17. फिजिकल डायरेक्टर ग्रेड-I: 39 पद

आयु की अधिकतम सीमा: 57 वर्ष, आयु की गणना 01 जुलाई 2017 से की जाएगी. 

शैक्षणिक योग्यता: यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और बीएड.

वेतनमान- 9300-34800 रुपये, ग्रेड पे- 4800 रुपये 

चयन: लिखित परीक्षा के आधार पर

आवेदन शुल्क: जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 250 रुपये. भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है. ऑफलाइन मोड से डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टर ऑर्डर से भी फीस का भुगतान कर सकते हैं.  

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें  

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com