विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

TCS का बड़ा ऐलान- किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, लेकिन नहीं बढ़ाई जाएगी सैलरी

TCS ने यह भी कहा कि उसने नई नियुक्तियों को लेकर जो प्रतिबद्धता जताई है, उसे पूरा करेगी और जिन 40,000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, उसे नौकरी देगी.

TCS का बड़ा ऐलान- किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, लेकिन नहीं बढ़ाई जाएगी सैलरी
सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस ने कहा है कि वो कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकालेगी
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यात कंपनी टीसीएस (TCS) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने 4.5 लाख कर्मचारियों में से किसी को भी नहीं निकालेगी. हालांकि कंपनी ने इस साल वेतन में कोई भी बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है.

टाटा समूह की कंपनी ने यह भी कहा कि उसने नई नियुक्तियों को लेकर जो प्रतिबद्धता जताई है, उसे पूरा करेगी और जिन 40,000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, उसे नौकरी देगी. वह अन्य कंपनियों की तरह नहीं करेगी जिन्होंने कथित रूप से नौकरी पेशकश पर फिर से विचार करने की बात कही है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में मामूली रूप से घटकर 8,049 करोड़ रुपये रहा.

वहीं पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.7 प्रतिशत बढ़कर 32,340 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 7.1 प्रतिशत बढ़कर 1,56,949 करोड़ रुपये रही.

हालांकि कंपनी ने संकेत दिया कि कोरोनावायरस संकट के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाही काफी कठिन होगी और आय कम होने की आशंका है.

टीसीएस के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजेश गोपीनाथ ने टेली कांफ्रेन्स के जरिये संवाददाताओं से कहा, "हमने जो भी पेशकश की है, उसका सम्मान होगा. हम कोई छंटनी नहीं करेंगे."

कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि टीसीएस ने 40,000 को नौकरी की पेशकश की है और उन सभी को लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि इस साल वेतन में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी.

लक्क्ड़ ने कहा, "हमने इस साल कर्मचारियों के वेतन नहीं बढ़ाने का निर्णय किया है."

गोपीनाथ ने कहा कि कंपनी छोड़कर जाने वालों का प्रतिशत 12.1 प्रतिशत है जो उद्योग में बेहतर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
SBI Recruitment 2024: एसबीआई के 1497 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन 
TCS का बड़ा ऐलान- किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, लेकिन नहीं बढ़ाई जाएगी सैलरी
Hindustan Aeronautics Recruitment 2024: हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स ने डिप्लोमा टेक्निशियन और टेक्निशियन के 28 पदों पर भर्ती निकाली 
Next Article
Hindustan Aeronautics Recruitment 2024: हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स ने डिप्लोमा टेक्निशियन और टेक्निशियन के 28 पदों पर भर्ती निकाली 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com