विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

IAS Success Story: जॉब के बाद 4-5 घंटे पढ़ाई करके Yashni Nagarajan बन गई आईएएस, बताया UPSC क्लियर करने का राज

IAS Success Story: ऑफिस के काम के बाद समय निकाल कर 4-5 घंटे कर पाती थी पढाई उसके बाद भी यूपीएससी क्लियर कर लिया और आईएएस बन गई. उन्होंने अपनी स्ट्रेटेजी और एस्पिरेंट्स के दिए जरुरी टिप्स. जानकर आप भी बन सकते हैं आईएएस.

IAS Success Story: जॉब के बाद 4-5 घंटे पढ़ाई करके Yashni Nagarajan बन गई आईएएस, बताया UPSC क्लियर करने का राज
IAS Success Story: यशनी रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई में लगा देती थी. इतना ही नहीं वीकेंड पर भी वह पूरा दिन पढ़ाई करती थी.

UPSC IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है और इसे क्रैक करना भी उतना ही कठिन माना जाता है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही उम्मीदवार सफल हो पाते हैं. यदि आप एक IAS उम्मीदवार हैं, तो आप IAS अधिकारी यशनी नागराजन (IAS officer Yashni Nagarajan) की सफलता की कहानी को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब यशनी यूपीएससी की तैयारी कर रही थी तो वह फुल टाइम जॉब कर रही थी. उन्होंने वर्ष 2019 में अखिल भारतीय रैंक (All India Rank) 57 हासिल करके आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा किया. उन्होंने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की और इसके पीछे का कारण बेहतर टाइम मैनेजमेंट था. नागराजन के मुताबिक यूपीएससी की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ना जरूरी नहीं है. आपको बस बेहतर टाइम मैनेजमेंट के साथ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.

IAS Success Story: 4 महीने पढाई करके पहले एटेम्पट में क्रैक कर दिया UPSC, मार्कशीट देख हैरान हो गए Aspirants

2qtj4818

प्रारंभिक शिक्षा अरुणाचल प्रदेश में हुई 

यशनी नागराजन (Yashni Nagarajan) ने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, नाहरलगुन से की. इसके बाद उन्होंने 2014 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, युपिया से ईईई में बी.टेक पूरा किया.

यशनी के माता-पिता

उनके पिता, थंगावेल नागराजन एक सेवानिवृत्त राज्य पीडब्ल्यूडी इंजीनियर हैं और उनकी मां गुवाहाटी उच्च न्यायालय रजिस्ट्री में ईटानगर शाखा के सेवानिवृत्त अधीक्षक हैं.

Upsc IAS Success Story: हिंदी मीडियम से पढाई और पिता के साथ की खेती, फिर भी Ravi Kumar Sihag ने 3 बार क्रैक किया CSE

मेहनत से मिली सफलता 

यशनी रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई में लगा देती थी. इतना ही नहीं वीकेंड पर भी वह पूरा दिन पढ़ाई करती थी. उनका मानना है कि आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और पूर्णकालिक कर्मचारी हैं तो आपको वीकेंड पर पढ़ाई करनी होगी. यह निश्चित रूप से आपकी तैयारी को मजबूत करेगा. सही टाइम मैनेजमेंट आपको 4 से 5 घंटे पढ़ाई के लिए निकालने में मदद करेगा.

वैकल्पिक विषय का चुनाव 

यशनी नागराजन के अनुसार, उन्होंने अन्य लोगों से प्रभावित होकर भूगोल को एक वैकल्पिक विषय के रूप में चुना. गलत विषय के कारण, वह अपने शुरुआती प्रयासों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी. बाद में, उसने इस पर ध्यान दिया और विषय बदल दिया. वह कहती हैं कि, आपको अपनी पसंद का विषय चुनना चाहिए ताकि आप उसे रुचि के साथ पढ़ सकें. अगर आपको विषय पसंद है, तो आप इसे गहराई से पढ़ेंगे. यूपीएससी परीक्षा में वैकल्पिक विषय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि यह बेहतर अंक प्राप्त करने में मदद करता है.

IAS Success Story: स्कूल में फेल होने के बाद भी Anju Sharma बनीं IAS ऑफिसर, पहले ही प्रयास में किया UPSC क्रैक

यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुझाव 

यशनी के अनुसार, निबंध और नैतिकता (Ethics) वे पेपर हैं जिनमें आप उच्चतम स्कोर कर सकते हैं. इसलिए इन विषयों को महत्व देना बहुत जरूरी है. वह कहती हैं कि नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी करना मुश्किल है लेकिन इससे आपको फायदा होगा. जब आपके पास पहले से ही नौकरी है तो यूपीएससी में फेल होने पर भी आप तनाव महसूस नहीं करेंगे. आप अपने करियर को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करते हैं. आप कड़ी मेहनत और बेहतर टाइम मैनेजमेंट के साथ आईएएस या आईपीएस अधिकारी बन सकते हैं.

IAS अवनीश शरण ने दिखाई अपनी 10वीं की मार्कशीट, थर्ड डिवीज़न के बावजूद बने अधिकारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com