SSC MTS Exam 2022 Final Vacancies List: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक तौर पर मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के लिए फाइनल वैकेंसी की लिस्ट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विस्तृत लिस्ट देख सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से एमटीएस और हवलदार के कुल 11,788 पद भरे जाएंगे. रिक्तियों को कम करते हुए 18-25 आयु वर्ग में एमटीएस के लिए 8,519 पद भरे जाएंगे, जबकि 18-27 आयु वर्ग में एमटीए के लिए 2,740 रिक्तियां आवंटित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, सीबीआईसी में हवलदार के पद के लिए 529 रिक्तियां हैं. इससे पहले, भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल संख्या 12523 थी.
UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का आयोजन दो फेज में किया गया था. पहले फेज की परीक्षा 2 मई से 19 मई तक और सेकेंड फेज की परीक्षा 13 जून से 20 जून 2023 को हुई थी. एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका 28 जून से 4 जुलाई तक दिया गया था. इसके बाद पीईटी/ पीएसटी परीक्षा 25 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. फिलहाल उम्मीदवार बेसब्री से पीईटी/ पीएसटी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 की फाइनल वैकेंसी की लिस्ट कैसे डाउनलोड करें | How to download SSC MTS Exam 2022 final vacancies list
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 रिक्तियों की सूची लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिक्तियों की संख्या और अन्य विवरण देख सकते हैं.
अब पेज डाउनलोड करें.
अंत में पेज को आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं