विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

SSC JE Result 2022: एसएससी ने जारी किया जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

SSC JE Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सिविल और इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल विषयों के लिए कुल 20,138 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

SSC JE Result 2022: एसएससी ने जारी किया जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 
SSC JE Result 2022: एसएससी ने जारी किया जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
नई दिल्ली:

SSC JE Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स परीक्षा 2022 के पेपर 1 का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया है. इस परीक्षा में सिविल और इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल विषयों के लिए कुल 20,138 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. उम्मीदवार आयोग की आयोग की साइट ssc.nic.in से एसएससी जेई पेपर 1 रिजल्ट (SSC JE Paper 1 Result) को डाउनलोड करने के साथ ही एसएससी केई पेपर 2 (SSC KE Paper 2) के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के विवरण की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके अपने अंक देख सकते हैं.

SSC JE Result Download 2022: सिविल स्ट्रीम के लिए रिजल्ट इस लिंक से डाउनलोड करें 

SSC JE Result Download 2022: इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल स्ट्रीम के लिए रिजल्ट इस लिंक से डाउनलोड करें  

सीबीई में क्वालिफायड और नॉन क्वालिफायड उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 3 फरवरी, 2023 से 17 फरवरी, 2023 तक उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं एसएससी जेई पेपर 1 फाइनल आंसर-की 7 फरवरी 2023 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी जो 21 फरवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी. 

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस ने 10 हजार से अधिक पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 10वीं पास करें अप्लाई 

एसएससी जेई मेरिट लिस्ट 2022-23

आयोग ने उम्मीदवारों के लिए विषयवार मेरिट लिस्ट तैयार की है. मेरिट लिस्ट में नवंबर 2022 में आयोजित एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं. एसएससी जेईई परीक्षा 2022 का आयोजन सीबीटी मोड में 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया गया था. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से एसएससी जेई रिजल्ट पीडीएफ देख सकते हैं. 

UGC NET 2022: नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, जानिए क्या कर सकते हैं एडिट 

एसएससी जेई पेपर 2 की परीक्षा

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एसएससी जेई पेपर 2(डिस्क्रिप्टव पेपर) परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2023 को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के एसएससी जेई पेपर 2 एडमिट कार्ड संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर तय समय पर अपलोड किए जाएंगे.

NVS Result 2022: नवोदय विद्यालय टीजीटी के नतीजे navodaya.gov.in पर जारी, जानिए कब जारी होगा इंटरव्यू कॉल लेटर  

SSC JE 2022 paper 1 Result: ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

3.इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

4.अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा.

5.इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com