UGC NET 2022: नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, जानिए क्या कर सकते हैं एडिट 

UGC NET 2022: यूजीसी नेट करेक्शन विंडो 20 जनवरी तक खुली रहेगी, ताकि उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकें. नेट परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप फरवरी के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. 

UGC NET 2022: नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, जानिए क्या कर सकते हैं एडिट 

UGC NET 2022: नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खुल गई एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

नई दिल्ली:

UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 19 जनवरी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (University Grant Commission), नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट 2022 परीक्षा (UGC NET 2022 exam) के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को खोलने जा रही है. जिन छात्रों ने यूजीसी नेट दिसंबर सत्र (UGC NET December session) के लिए फॉर्म भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते हैं. यूजीसी नेट 2022 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 20 जनवरी तक खुली रहेगा. नेट परीक्षा (NET exam) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2022 से 17 जनवरी 2023 तक भरे गए हैं. वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान 18 जनवरी 2023 को रात 11.50 बजे तक किया जा सकता था.

यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET exam) का आयोजन फरवरी में किया जाना है. यह परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक चलेगी. नेट परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप फरवरी के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. वहीं यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड (UGC NET 2022 admit card) फरवरी के दूसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है.

उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी जैसे नाम, संपर्क, पता विवरण, श्रेणी, पीडब्ल्यूडी स्थिति, शैक्षिक योग्यता विवरण, जन्म तिथि, परीक्षा शहरों की पसंद आदि को अंतिम माना जाएगा. एनटीए ने साफ कहा है कि सुधार अवधि समाप्त होने के बाद इस तरह के विवरण में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार द्वारा पोस्ट, फैक्स, व्हाट्सएप, ई-मेल और हाथ से भेजे गए यूजीसी नेट सुधारों (UGC NET corrections) पर एनटीए द्वारा विचार नहीं किया जाएगा.

UGC NET December 2022 Session: ऐसे सुधार करें

1.UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in 2023 पर जाएं.

2.इसके बाद “UGC NET application form correction” लिंक पर क्लिक करें.

3.यूजीसी नेट लॉगिन पेज पर, अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

4.अब सभी निर्देश पढ़ें और "मैं सहमत हूं" चेकबॉक्स पर क्लिक करें.

5.असके बाद “Proceed to application form” लिंक पर क्लिक करें.

6.NET फॉर्म में सभी आवश्यक विवरणों को संपादित कर एक बार चेक कर लें. 

7.अब फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

8.अंत में यूजीसी नेट आवेदन पत्र के संशोधित पेज का प्रिंटआउट निकाल लें.