विज्ञापन

SSC JE 2024: एसएससी जेई पेपर 1 के नतीजे घोषित, 16223 कैंडिडेट्स सफल, सात के रिजल्ट रोके 

SSC JE Result 2024: एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा में 16 हजार से ज्यादा उम्मीदवार पेपर-2 के लिए क्वालिफाई हुए हैं. वहीं आयोग ने सात उम्मीदवारों के रिजल्ट रोक दिए हैं.

SSC JE 2024: एसएससी जेई पेपर 1 के नतीजे घोषित, 16223 कैंडिडेट्स सफल, सात के रिजल्ट रोके 
SSC JE 2024: एसएससी जेई पेपर 1 के नतीजे घोषित, 16223 कैंडिडेट्स क्वालीफाई
नई दिल्ली:

SSC JE 2024 Paper I Result Declared: एसएससी जेई पेपर 1 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जूनियर इंजीनियर (JE 2024) पेपर 1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. एसएससी जेई पेपर I में 16223 उम्मीदवार सफल रहे हैं, वहीं आयोग ने सात उम्मीदवारों के रिजल्ट रोक दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने पेपर 1 परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है, वे अब पेपर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. एसएससी जेई पेपर 1 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

IBPS पीओ के 4455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका 

SSC JE Paper I result 2024: Link 1 (Civil)

SSC JE Paper I result 2024: Link 2 (Mechanical & Electrical)

एसएससी जेई भर्ती अभियान के जरिए कुल 1765 रिक्त पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के लिए हैं. सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में सिविल इंजीनियरिंग पदों के लिए 11,765 और इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग पदों के लिए 4,458 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं. 

सात उम्मीदवारों के रिजल्ट रोके

आयोग ने सात उम्मीदवारों जिनके रोल नंबर- 2406102782, 3007400019, 4205103795, 4206101951, 4207100721, 4207100722 और 4410103978 के रिजल्ट अदालती मामलों/आदेशों के कारण रोक दिए हैं.

क्वालिफाई और नॉन क्वालिफाई उम्मीदवारों के मार्क्स 

आयोग 22 अगस्त 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी जेई पेपर 1 के लिए रेस्पांस शीट के साथ फाइनल आंसर-की जारी करेगा. इसके साथ ही परीक्षा में क्वालिफाई और नॉन क्वालिफाई उम्मीदवारों के मार्क्स भी अपलोड करेगा. सभी उम्मीदवार 5 सितंबर 2024 तक अपने मार्क्स वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.  

Railway Recruitment 2024: सेंट्रल रेलवे ने निकाली भर्ती, अपरेंटिस के 2424 पद, उम्र सीमा 15 से 24 साल, डिटेल यहां

जून में हुई थी परीक्षा

एसएससी जेई पेपर 1 की परीक्षा 5 जून से 7 जून 2024 तक चली थी. परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कई शिफ्टों में किया गया था. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन मोड में हुई थी. 

UP Police Constable 2024 Admit card: जारी होने वाला है 23 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

एसएससी जेई 2024 पेपर 1 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check SSC JE 2024 Paper I Result

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • खुलने वाले न्यू पेज पर दो लिस्ट दिखेंगे- लिस्ट 1 और लिस्ट 2.

  • अब संबंधित लिस्ट सिलेक्ट करें. 

  • ऐसा करने पर पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगे. 

  • रिजल्ट की जांच करने के बाद पीडीएफ को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान 
SSC JE 2024: एसएससी जेई पेपर 1 के नतीजे घोषित, 16223 कैंडिडेट्स सफल, सात के रिजल्ट रोके 
UPSC IES, ISS Result 2024: यूपीएससी भारतीय आर्थिक और वाणिज्य सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, 132 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट
Next Article
UPSC IES, ISS Result 2024: यूपीएससी भारतीय आर्थिक और वाणिज्य सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, 132 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com