SSC CHSL Tier 1 Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एचसीएसएल टियर 1 रिजल्ट 2024 अभी तक घोषित नहीं किया है. उम्मीद है कि एसएससी जल्द ही सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट को जारी करेगा. रिजल्ट जारी होते ही जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड सेकेंडरी लेवल टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बता दें कि एसएससी सीएचएसएल मार्क्स आयोग की पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध नहीं होंगे. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए कुल 3712 पदों को भरा जाना है, ये भर्तियां विभिन्न विभागों के लिए हैं.
एसएससी सीएचएलएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 को किया गया था. जिसका आंसर-की 18 जुलाई को जारी किया गया था. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां 23 जुलाई 2024 तक मांगी गई थी. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करना था. आयोग ने उम्मीदवारों के रेस्पांस शीट को भी जारी किया था.
एसएससी सीएचएलएल टियर 1 रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to download SSC CHSL Tier 1 Result 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट टैब खोलें.
इसके बाद CHSL पर जाएं और ‘Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2024 (Tier 1 Result' के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर स्क्रीन पर दिखेगी.
अब यहां से अपना रोल नंबर चेक करके रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट डाउनलोड करके रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं