विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2021

SSC ने स्थगित की स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, जानिए डिटेल

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा को स्थगित कर दिया है, जो 29 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली थी.

SSC ने स्थगित की स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, जानिए डिटेल
SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा स्थगित कर दी है.
नई दिल्ली:

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा को स्थगित कर दिया है, जो 29 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली थी. आयोग ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. 

SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस और रीज़निंग, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी. 

पश्चिम बंगाल में मई में होगी CHSL परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्रों का चयन किया है, उनके लिए SSC CHSL 2020 परीक्षा 21 और 22 मई को आयोजित की जाएगी. अन्य के लिए परीक्षा 12-27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

SSC विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, छंटनी सहायक, और डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों में रिक्तियों को भरने के लिए CHSL परीक्षा आयोजित करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: