विज्ञापन

SSC GD Constable 2025 भर्ती रीवाइज्ड, अब होंगी 53,690 भर्तियां, महिलाओं के लिए 5370 पद Reserved 

SSC GD Constable 2025: एसएससी ने हाल ही में जीडी कांस्टेबल भर्ती को लेकर एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक अब एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के जरिए कुल 53 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे. आयोग ने इसके लिए फरवरी में परीक्षा ली है, जिसका रिजल्ट जल्द ही आने वाला है.

SSC GD Constable 2025 भर्ती रीवाइज्ड, अब होंगी 53,690 भर्तियां, महिलाओं के लिए 5370 पद Reserved 
SSC GD Constable 2025 भर्ती रीवाइज्ड, अब होंगी 53,690 भर्तियां
नई दिल्ली:

SSC GD Constable 2025 Revised Vacancies List: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable) भर्ती को रीवाइज्ड किया है, अब इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल के कुल 53,690 पदों को भरा जाएगा. बता दें कि पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 39,481 रिक्त पदों को भरा जाना था. इसके लिए परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 रीवाइज्ड टेंटेटिव वैकेंसी लिस्ट को देख सकते हैं. 

UPSC रिजल्ट 2024 में राजस्थान के होनहारों ने लहराया परचम, इतने उम्मीदवारों ने पास की यूपीएससी की परीक्षा

एसएससी जीडी कांस्टेबल रीवाइज्ड भर्ती लिस्ट में सबसे ज्यादा रिक्तियां CISF, BSF और सीआरपीएफ़ द्वारा ही भरी जानी हैं. कुल 53,690 रिक्तियों में से 16,571 पद CISF द्वारा भरी जाएंगी, उसके बाद 16,371 BSF द्वारा, 14,359 सीआरपीएफ़ द्वारा, 3,468 ITBP द्वारा, 1,865 AR द्वारा, 902 SSB द्वारा, 132 SSF द्वारा और 22 रिक्तियां NCB द्वारा भरी जाएंगी.

5370 पद महिलाओं के लिए आरक्षित 

रीवाइज्ड लिस्ट के हिसाब से कुल 53690 रिक्तियों में से केवल 5370 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, और बाकी 4,8320 पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

UPSC Civil Services Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैंक 1, डायरेक्ट लिंक से करें चेक 

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 रिजल्ट

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 का रिजल्ट अभी एसएससी द्वारा जारी किया जाना बाकी है. इससे पहले एसएससी ने उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया सह संभावित आंसर-की जारी की थी, जिसे 4 मार्च, 2025 को शाम 6 बजे से 9 मार्च, 2025 को शाम 6 बजे के बीच चैलेंज के लिए खोला गया था. एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की 2025 को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये देने थे. आयोग जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल आंसर-की जारी करेगी, जिसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देखा जा सकता है.

UPSC CSE Result 2024: इस साल IAS के लिए 180, IPS के लिए 147 और  IFS के लिए 55 उम्मीदवार सिलेक्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: