SSC Delhi Police, CAPF SI Application Status Link Activates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF 2024) परीक्षा 2024 में सब-इंस्पेक्टर के लिए एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक को एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई परीक्षा की आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवारों को लॉग इन करने और दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए अपने आवेदन संख्या, पिता का नाम और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक के माध्यम से उम्मीदवार को एसएससी परीक्षा की तिथि, परीक्षा का शहर, आवेदन स्वीकार हुआ या रद्द हुआ है सहित अन्य जानकारियां मिलती हैं.
मध्य प्रदेश रीजन का लिंक नहीं एक्टिव
एसएससी ने सेंट्रल और मध्य प्रदेश रीजन को छोड़कर सभी क्षेत्रों के लिए एप्लिकेशन स्टेट्स का लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई परीक्षा की आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं.
23 जून को एडमिट कार्ड
एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 27 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवार परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा जिनके आवेदन स्वीकार किए गए हैं.
DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती, वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट के 863 पद
एसआई के चार हजार से ज्यादा पद
एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती अभियान का उद्देश्य दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ विभागों में उप-निरीक्षकों के कुल 4,187 रिक्त पदों को भरना है. एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई चयन प्रक्रिया के पूरे चार चरण हैं- पेपर 1, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), पेपर 2 और डिटेल्ड मेडिकल परीक्षा (डीएमई).
एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की जांच कैसे करें (How to check SSC Delhi Police, CAPF SI Exam 2024 Application Status)
उम्मीदवार एसएससी की संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब, एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई आवेदन स्थिति लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.
सभी विवरण जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं