SSC CGL Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग आज एसएससी सीजीएल टायर 1 परीक्षा का रिजल्ट (SSC CGL Result) जारी कर सकता है. एसएससी द्वारा आयोजित की गई टायर 1 परीक्षा का रिजल्ट (SSC Result) ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट (SSC CGL 2018 Result) इस वेबसाइट से ही चेक कर सकेंगे. उम्मीदवारों को ईमेल या एमसएमएस के माध्यम से रिजल्ट (SSC CGL Tier 1 Result) नहीं भेजा जाएगा. एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए टायर 1 की परीक्षा 4 जून से 13 जून तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 25 लाख लोगों ने आवेदन किया था. लेकिन परीक्षा में सिर्फ 8,34,746 उम्मीदवार ही शामिल हुए. जिन उम्मीदवारों को टायर 1 परीक्षा में सफलता मिलेगी उन्हें टायर 2 परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. टायर 2 परीक्षा 11 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. टायर 1 के रिजल्ट जारी होने के बाद एसएससी टायर 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा.
SSC CGL टीयर 2 परीक्षा भी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. टायर 2 में 4 पेपर होंगे. पेपर I क्वांटिटेटिव एबिलिटीज होगा, पेपर II इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन होगा, पेपर III स्टैटिस्टिक्स होगा और पेपर IV जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) होगा.
SSC CGL Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
- उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 280 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
RRB JE Admit Card: इस दिन जारी होगा जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 का एडमिट कार्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं