SSC CGL 2020: कर्मचारी चयन आयोग रविवार को SSC CGL 2020 के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे इसे अभी ssc.nic.in पर कर सकते हैं.
कुल 32 पद हैं. कितनी संख्या पर भर्ती निकली है, इसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC CGL 2020 परीक्षा 29 मई से 7 जून, 2021 तक आयोजित की जाएगी.
योग्यता
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी:
आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री ली हो.या चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी या कॉमर्स में मास्टर्स या बिजनेस स्टडीज में मास्टर्स या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस) में मास्टर्स या बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री ली हो.
जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, 12 वीं कक्षा में गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ पास की हो. किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.
अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि उन्हें 01-01-2021 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं