विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, 19 अक्टूबर तक करें आवेदन

श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, 19 अक्टूबर तक करें आवेदन
श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (Shri Mata Vaishno Devi University - SMVDU) ने सुरक्षा अधिकारी, लैब सहायक, तकनीकी सहायक सहित अन्य नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण एवं वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1Security Officerरू. 9300-34800/- ग्रेड पे 5400/-
2Senior Technical Assistant (Mechanical Engg.)रू. 9300- 34800 /- ग्रेड पे 4280/-
3Asstt. Training & Placement Officerरू. 9300-34800/- ग्रेड पे 4280/-
4Stores Officerरू. 9300-34800/- ग्रेड पे 4280/-
5Technical Assistant (Electronics & Communication Engg)रू. 9300-34800 /- ग्रेड पे 4220/-
6Laboratory Assistant (Electronics & Communication Engineeringरू. 5200-20200 /- ग्रेड पे 2800/-
7Laboratory Assistant (Mechanical Engineeringरू. 5200-20200 /- ग्रेड पे 2800/-
8Laboratory Assistant (Energy Managementरू. 5200-20200 /- ग्रेड पे 2800/-
9Laboratory Assistant (Computer Science & Engineeringरू. 5200-20200 /- ग्रेड पे 2800/-
10Physical Instructor/Sports Coach ( Female)रू. 5200-20200/- ग्रेड पे 2800/-
11Workshop Attendantरू. 4440-7440/- ग्रेड पे 1300/-
12Helper [Carpenter/ Mali]रू. 4440-7440/- ग्रेड पे 1300/-
13Junior Assistantरू. 10,000/प्रतिमाह
 
नोट: इन पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना पर लिंक पर क्लिक करें.

ऐसे करें आवेदन:
श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (Shri Mata Vaishno Devi University - SMVDU) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी SMVDU की वेबसाईट से www.smvdu.ac.in पर लॉग-इन कर निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भरे गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेकर स्पीड पोस्ट से इस पते पर भेजें:

The Registrar
Shri Mata Vaishno Devi University
Kakryal – 182 320
Katra (J&K)

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी, Shri Mata Vaishno Devi University, SMVDU Vacancies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com