SBI Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 8 हजार जूनियर असोसिएट्स ( कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स ) पदों पर वैकेंसी (SBI Junior Associates Posts) निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जनवरी को समाप्त हो रही है. इन पदों पर चयन के लिए एसबीआई (SBI) प्री और मेन परीक्षा आयोजित करेगा. प्री परीक्षा संभावित तौर पर फरवरी या मार्च महीने में आयोजित की जा सकती है. इसी तरह मेन परीक्षा भी संभावित तौर पर 19 अप्रैल को आयोजित की जा सकती है.
योग्यता
एसबीआई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक किसी भी विषय में ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन उम्मीदवारों ने 1 जनवरी 2020 को या इससे पहले इंटीग्रेटेड ड्युल डिग्री पास की है वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिस में लिखा है कि ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उम्मीदवार को चयन होने पर 1 जनवरी 2020 को या इससे पहले ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करने का प्रमाण देना होगा.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात की जाए तो 1 जनवरी 2020 को जिन उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 साल के बीच में है वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कर लें.
- फॉर्म भरें और सबमिट करें.
- फीस का भुगतान करें.
- फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सीधा आवेदन भी कर सकते हैं-
SBI Junior Associates Posts Recruitment Application Form Direct Link
प्री परीक्षा का पैटर्न
प्री परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा 100 अंक की रहेगी जिसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा.
मेन परीक्षा का पैटर्न
मेन परीक्षा में जनरल/फाइनेंस अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजिनिंग एबिलिटी और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में कुल 190 सवाल रहेंगे जिन्हें करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट दिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं