सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अंतर्गत कुल 100 पदों पर डायरेक्ट भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2019 है. परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है. भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम और संख्या
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 100 पद
योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 42 साल. आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामन्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये.
उत्तराखंड के एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये.
सैलरी
44,900 से 1,42,400 रुपये प्रति माह
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित की जा सकती है.
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इच्छुक लोग www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 15 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: बिहार में शिक्षकों के 1.4 लाख पदों पर नवंबर तक होंगी भर्तियां, इस दिन आएगा नोटिफिकेशन
RRB Recruitment: सरकार ने कहा- 2.94 लाख से अधिक पदों पर भर्ती कर रहा है रेलवे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं