UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 4 जुलाई, 2022 के बाद 55 खान निरीक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से माइंस इंस्पेक्टर के पद के लिए कुल 55 रिक्तियों को भरना है. यूपीपीएससी उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
UPPSC Recruitment 2022: प्रारंभिक परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रारंभिक परीक्षा का शुल्क - 100 रुपये.
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए - 40 रुपये.
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है.
- भूतपूर्व सैनिक के लिए शुल्क - 40 रुपये.
- साथ ही सभी श्रेणियों के लिए 25 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क लागू है.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (educational qualification) के रूप में उम्मीदवारों के पास अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education) (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से माइंस इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना महत्वपूर्ण है. अन्य चीजें समान होने के कारण ऐसे उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा की हो या एन.सी.सी. का "बी" प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो.
UPPSC Recruitment 2022: आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक
UPPSC Recruitment 2022: आयु में छूट
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और 1 जुलाई 2022 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / कुशल खिलाड़ियों / राज्य सरकार के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं