विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 03, 2022

Sarkari Naukri:Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग में बंपर वैकेंसी, 38 हजार से ज्यादा पद, 10वीं पास करे आवेदन 

Post Office Recruitment 2022: भारतीय डाक (India Post) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. देश भर के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dav Sevak) के 38 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है. स्थानीय भाषा के साथ साइकिल चलाना आता है, तो इन पदों के लिए आवेदन करें.

Sarkari Naukri:Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग में बंपर वैकेंसी, 38 हजार से ज्यादा पद, 10वीं पास करे आवेदन 
Sarkari Naukri: डाक विभाग में निकली है 38.926 नौकरियां
नई दिल्ली:

Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक (India Post) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. भारतीय डाक ने देश भर के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dav Sevak) के 38 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है. यह भर्ती अभियान विभिन्न राज्यों में देश भर में 38,926 ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को बीपीएम/एबीपीएम/डाक सेवक के रूप में भरने के लिए किया जा रहा है. डाक विभाग ने इन पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. दसवीं की परीक्षा पास कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती लिंक indiapostgdsonline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 मई को शुरू हुई थी जो अगले महीने की 5 तारीख को समाप्त होगी. 

ग्रामीण डाक विभाग के नोटिफिकेशन को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

शैक्षणिक योग्यता ((Educational Qualification)

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैथमेटिक्स और इंग्लिश विषय में10वीं की परीक्षा पास हो. दसवीं कक्षा में मैथमेटिक्स और इंग्लिश विषय वैकल्पिक विषय या अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए. 

l9i7faj8

स्थानीय भाषा की जानकारी 

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास दसवीं स्तर के स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए. 

साइकिल चलाना आता हो

उम्मीदवार को साइकिल चलाना आना चाहिए. यदि किसी उम्मीदवार को स्कूटर या मोटरसाइकिल चलानी आती है, तो यह माना जाएगा कि उसे साइकिल चलानी आती है.  

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार आयु का निर्धारण किया जाएगा. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सभी पदों के लिए आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान किया जाना है. हालांकि, सभी महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और ट्रांसविमेन उम्मीदवारों के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम में जमा करना होगा.

 ये भी पढ़ें ः Medical Job 2022: डॉक्टर के 12 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, जानें कब और कहां होगा इंटरव्यू 

Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022 : एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए निकाली वैकेंसी, आवेदन का तरीका जानें

ESIC Recruitment 2022: ईएसआईसी के अस्पताल में निकली है भर्ती, इंटरव्यू से भरे जाएंगे पद

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

कोई परीक्षा नहीं होगी. सिर्फ मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. 
उम्मीदवारों का चयन शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के रूप में किया जाएगा. बीपीएम के लिए 12000 रुपये, एबीपीएम / डाक सेवक के लिए 10000 रुपये भुगतान किया जाएगा. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती लिंक indiapostgdsonline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है. 
बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हैः 2 मई 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 5 जून 2022 तक 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Sarkari Naukri:Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग में बंपर वैकेंसी, 38 हजार से ज्यादा पद, 10वीं पास करे आवेदन 
UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 15 अप्रैल तक आने की उम्मीद, लेटेस्ट अपडेट  
Next Article
UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 15 अप्रैल तक आने की उम्मीद, लेटेस्ट अपडेट  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;