Sarkari Naukri: देश में लगे कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन में पुलिस काफी अहम भूमिका निभा रही है. हालातों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए कर्नाटक पुलिस ने करीब 2672 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें 2420 पदों पर स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती होगी और 252 पदों पर बैंड्समैन की भर्ती की जाएगी. पुलिस की नौकरी पाने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्नाटक पुलिस में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्ती पाने के लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी. 15 जून इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीवार ऑफिशियल वेबसाइट ksp.gov.in लॉग इन कर सकते हैं.
Police Recruitment 2020 Direct Link To Apply
Police Recruitment 2020 Official Notification
ऐसे होगा सेलेक्शन
कर्नाटक पुलिस में भर्ती पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी होगी. इसी के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
ये होगी एप्लिकेशन फीस
- SC, ST और ट्राइबल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी.
-अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं