विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2020

BECIL में निकली 4,000 वैकेंसी, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए आवेदन करने का तरीका

Sarkari Naukri 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने नोटिफिकेशन जारी कर के करीब 4 हजार वैकेंसी निकाली हैं.

BECIL में निकली 4,000 वैकेंसी, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए आवेदन करने का तरीका
BECIL में 4,000 वैकेंसी निकली हैं.
नई दिल्ली:

BECIL Recruitment 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने नोटिफिकेशन जारी कर के करीब 4 हजार वैकेंसी निकाली हैं. खास बात ये है कि BECIL ने स्किल्ड और अन-स्किल्ड दोनों तरह के लोगों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BECIL रिक्रूटमेंट 2020 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.beciljobs.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि BECIL के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 20 मार्च तक ही इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रखें कि 20 मार्च आवेदन करने का आखिरी दिन है. 

BECIL Recruitment 2020: योग्यता

स्किल्ड मैनपावर

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल ट्रेड या वायरमैन में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए, जो कि एनसीवीटी (NCVT) या एससीवीटी ( SCVT) या इंजीनियरिंग में उच्च तकनीकी डिग्री डिप्लोमा द्वारा मान्यता प्राप्त हो. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल में कम से कम दो साल के अनुभव के साथ इलेक्ट्रिकल सुरक्षा के लिए ओवरहेड सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

अन-स्किल्ड मैनपावर

 उम्मीदवार 8 वीं क्लास पास होना चाहिए और इलेक्ट्रिकल में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए. 

ऐसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन

- उम्मीदवारों को इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन्स/ सब स्टेशन्स के बारे में लिखित परीक्षा या ग्रुप डिस्कशन या फिर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए टेस्ट देना होगा. 

BECIL Recruitment 2020 Official Notification

- ऐसे करें अप्लाई

सभी इच्छुक उम्मीदवारों को आफिशियल वेबसाइट www.beciljobs.com पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके साथ ही स्कैन किए गए एजुकेशनल सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी / एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड सभी ऑनलाइन सबमिट करने होंगे. 

ये है रजिस्ट्रेशन फीस

SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपये
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 500 रुपये
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com