
HSSC Recruitment 2021: कांस्टेबल के 520 पदों पर होगी भर्ती.
HSSC Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस विभाग के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में 520 पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. भर्ती प्रक्रिया 14 जून से शुरू होगी. आवेदन पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Haryana CET 2022: हरियाणा में सीईटी कर रही 26000 भर्ती, एप्लीकेशन लास्ट डेट, एग्जाम डेट, देखें पूरी डिटेल्स
Sarkari Naukri MP 2022: म.प्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन करने जा रहा है 91 पदों पर भर्तियां, जल्द भरें फॉर्म
UP Govt Jobs 2022: यूपी सरकार में 2504 अनुदेशक पदों पर निकली हैं भर्ती, इस लिंक पर जाकर करें आवेदन
भर्ती के लिए योग्यता
आयोग ने पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी देते हुए कहा है, "भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों ने मैट्रिक या उच्च शिक्षा में एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत पढ़ी होनी चाहिए."
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस विभाग के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के 520 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए HSSC की वेबसाइट https://t.co/TadsSqnjuw पर आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन 14 जून 2021 से 29 जून तक किए जा सकेंगे।
— CMO Haryana (@cmohry) June 8, 2021
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह आयु सीमा सभी वर्गों के लिए अनिवार्य है.
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और नॉलेज टेस्ट के जरिए किया जाएगा.