विज्ञापन
This Article is From May 27, 2021

GDS Recruitment 2021: बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में 4,368 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानिए डिटेल

GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के लिए चल रहे भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है.

GDS Recruitment 2021: बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में 4,368 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानिए डिटेल
India Post GDS Recruitment 2021: बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 4,368 पदों पर वैकेंसी है.
नई दिल्ली:

GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के लिए चल रहे भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है. अधिसूचित किया गया है, "बिहार और महाराष्ट्र सर्कल (साइकिल III) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 29.05.2021 तक उन उम्मीदवारों के लिए बढ़ा दी गई है, जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है और फीस का भुगतान कर दिया है, लेकिन फाइनल एप्लिकेशन जमा नहीं किया है."

Apply Online

कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार पोस्टल सर्कल में कुल 1,940 पद और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में 2,428 रिक्तियां भरी जाएंगी.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा का पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवारों के मैथेमेटिक्स में पासिंग मार्क्स होने चाहिए, स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए और अंग्रेजी भाषा (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) पढ़ी होनी चाहिए. 

एप्लिकेशन फीस
अनारक्षित / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी / महिला / ट्रांसवुमन / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com