इंडिया पोस्ट ने नॉर्थ-ईस्ट पोस्टल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) चयन का परिणाम घोषित कर दिया है. जीडीएस का परिणाम इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 948 पदों को भरने के लिए अधिसूचित किया गया था. उत्तर पूर्व पोस्टल सर्कल में जीडीएस भर्ती की यह तीसरी साइकिल है.
उम्मीदवारों को परिणाम के बारे में SMS के माध्यम से और पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से भी सूचित किया गया है.
इसके अलावा केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना और झारखंड पोस्टल सर्कल के लिए जीडीएस परिणाम अभी प्रोसेस में है.
वहीं, इंडिया पोस्ट फिलहाल बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) पद पर कुल 4,368 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और उन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 26 मई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं