BECIL Recruitment 2020: कई लोग सरकारी नौकरी करने का सपना देखते हैं, लेकिन कम पढ़ा लिखा होने की वजह से कुछ लोगों का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है. लेकिन अब 10वीं पास लोगों के पास सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने 10वीं पास छात्रों के लिए नौकरियों की घोषणा की है. बीईसीआईएल (BECIL) पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के कार्यालय में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के करीब 464 पदों पर भर्ती करेगा. भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन मोड में आवेदन जमा करना होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून है. इस पोस्ट के लिए सैलरी 14842 रुपये महीने तय की गई है. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
BECIL ने नोटिस जारी करके बताया, "उम्मीदवारों का चयन निर्धारित नियमों और नौकरी की आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा. टेस्ट या इंटरव्यू देने या ड्यूटी ज्वॉइन करते समय उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा. हालांकि, स्थानीय उम्मीदवारों को प्रिफरेंस दी जाएगी."
इसके अलावा BECIL ने ग्रेजुएट्स और पोस्टग्रेजुएट्स इंजीनियर्स के लिए भी भर्तियों की घोषणा की है. BECIL ने आईटी कंसल्टेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है, जिसके लिए ग्रेजुएट्स और पोस्टग्रेजुएट्स इंजीनियर्स योग्य होंगे. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जून है.
दिल्ली / NCR / झज्जर के सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों में BECIL द्वारा पेशेंट केयर मैनेजर के 10 पदों पर भी भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जून है. हॉस्पिटल या हेल्थकेयर में फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट क्वालिफिकेशन के साथ लाइफ साइंस में ग्रजेुएशन की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं