
RRB Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे (Railway) बंपर वैकेंसी निकालने वाला है. हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि रेलवे (RRB) में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी. बता दें कि 2 लाख 30 हजार नए पदों पर होने वाली भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. कुल 23 हजार पद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होंगे. ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. ये नोटिफिकेशन फरवरी या मार्च में जारी किया जाएगा. यानी कि इस महीने मेगा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अगर इस महीन में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया, तो इस महीने ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

RRB Recruitment Notice
जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए मई-जून 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. बता दें कि पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने हाल ही में कहा था कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है. यानी कि अगले 2 सालों में रेलवे 4 लाख लोगों की भर्ती करेगा.
पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है: @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) January 23, 2019
आपको बता दें कि फिलहाल अभी ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट इस महीने जारी होना है. रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने NDTV को बताया, ''ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result) फरवरी के मध्य में जारी किया जाएगा. रिजल्ट (RRB Result 2019) जारी करने के लिए अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) जारी करने की तारीख तय करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी वेबसाइट्स पर रिजल्ट से संबंधित एक नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट जारी करने की तारीख दी गई होगी.''
अन्य खबरें
RRB Group D Result 2019: ग्रुप डी का रिजल्ट 14 फरवरी के बाद, जानिए आरआरबी अधिकारी ने क्या कहा
RRB ALP Technician 2nd Stage: री-शेड्यूल हुई परीक्षा, कई उम्मीदवारों को मिलेगा परीक्षा देने का मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं