विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2021

RRB NTPC Exam: परीक्षा हॉल में इन चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं, रेलवे ने नोटिस जारी कर दी जानकारी

RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा देशभर में 1.26 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा फिलहाल अपने तीसरे चरण में है.

RRB NTPC Exam: परीक्षा हॉल में इन चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं, रेलवे ने नोटिस जारी कर दी जानकारी
RRB NTPC Exam: परीक्षा हॉल में इन चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
नई दिल्ली:

RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) देशभर में 1.26 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा फिलहाल अपने तीसरे चरण में है. प्रत्येक चरण में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 27 लाख के करीब उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है. आरआरबी नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों पर चयन के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है, जिसमें गार्ड, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, टाइपिस्ट और अन्य पद शामिल हैं. 

आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Exam) की परीक्षाएं 28 दिसंबर से शुरू हुई हैं और मार्च तक आयोजित होंगी. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का तीसरा चरण 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के संबंध में, आरआरबी ने परीक्षा हॉल में क्या पहनना है, क्या कैरी करना है और क्या पहनने से बचना है, इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है.

RRBs ने नोटिस जारी कर कहा, "इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, घड़ी या अन्य कम्युनिकेशन डिवाइसेस या पेन, पेंसिल, वॉलेट, पर्स, बेल्ट, जूते और मेटल के गहने आदि को परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है."

RRBs ने यह भी कहा है कि यह हमारी जानकारी में आया है कि कई उम्मीदवार इन वस्तुओं को परीक्षा हॉल में ले जा रहे हैं. आरआरबी ने उम्मीदवारों को नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com