विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2019

RRB NTPC Admit Card: जल्द जारी होगा एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी वेबसाइट्स पर जल्द जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

RRB NTPC Admit Card: जल्द जारी होगा एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
RRB Admit Card: एनटीपीसी एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा.
नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्द एनटीपीसी के पदों पर होने  वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) जारी करेगा. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card 2019) आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा. भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी. 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
 

RRB NTPC Admit Card 2019 ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
 

स्टेप 1: उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें. (जैसे rrbcdg.gov.in)
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एनटीपीसी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: आप भविष्य के लिए ए़डमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

RRB NTPC चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को 2 स्टेज सीबीटी परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद स्किल टेस्ट होगा. सीबीटी 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी 2 में भाग लेने का मौका मिलेगा. वहीं सीबीटी 2 पास करने के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा. इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा. फाइनल सेलेक्शन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा.

परीक्षा का पैटर्न
सीबीटी 1 
परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. इसमें जनरल अवेयरनेस के 40 अंक, मैथमेटिक्स के 30 अंक और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 अंक निर्धारित हैं. 

सीबीटी 2
परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी. इसमें  जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं. 

-दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा.
-निगेटिव मार्किंग होगी.

अन्य खबरें
दिल्ली जुडिशल सर्विस परीक्षा में टॉपर बनी शिप्रा ने बताया सफलता का राज
Sarkari Naukri: DRDO में 10वीं पास के लिए 351 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com