
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी की आंसर-की (RRB Group D Answer key) 11 जनवरी को जारी कर देगा. आरआरबी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंगराज मोहन ने NDTV को बताया, ''आंसर-की (RRB Answer Key) 11 जनवरी को जारी की जाएगी, जबकि परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) 18 फरवरी को जारी किया जाएगा.'' इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उम्मीदवारों की अधिक संख्या के चलते रिजल्ट (RRB Group D Result 2018) जारी करने में देरी हुई है. बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चली थी. ग्रुप डी की परीक्षा देशभर के 400 केंद्रों में हुई थी. ग्रुप डी (RRB Group D) के 62 हजार 907 पदों पर 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. ग्रुप डी की पहली स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) चेक कर सकते हैं.
RRB Group D Result ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवारों को रिजल्ट (RRB Group D Result) चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करना होगा.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.
RRB Group D Answer Key इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करें.
स्टेप 4: आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: आप आंसर-की डाउनलोड कर पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं