RRB Group D Phase 3 Exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) 08 सितंबर से 19 सितंबर, 2022 तक आरआरबी ग्रुप डी चरण 3 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑफिशियल बयान के अनुसार परीक्षा केंद्र और तारीख का लिंक 30 अगस्त को सक्रिय किया जाएगा. लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार इसे बोर्ड की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. डिटेल में जानकरी पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.
“परीक्षा केंद्र और तारीख देखने के लिए लिंक 30.08.2022 को 19:00 बजे तक एक्टिव कर दिया जाएगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ट्रेवल अथॉरिटी डाउनलोड करने के लिए लिंक आरआरबी की सभी आधिकारिक वेबसाइटों पर 01.09.2022 को 14:00 बजे तक एक्टिव कर दिया जाएगा.
आरआरबी ग्रुप डी फेज 3 एग्जाम डेट नोटिफिकेशन देखें.
RRB Group D Phase 3 Exam 2022: कैसे डाउनलोड करें?
- रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर,“RRB Group D Phase 3 exam city and date link” लिखे लिंक पर क्लिक करें.
- यदि आवश्यक हो तो लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आपका आरआरबी ग्रुप डी चरण 3 परीक्षा शहर और तारीख स्क्रीन पर दिखाई देगी.
1 लाख से अधिक रिक्तियों के लिए आरआरबी लेवल 1 अधिसूचना मार्च 2019 में जारी की गई थी. उस वर्ष मार्च और अप्रैल में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. अधिसूचित ग्रुप डी पदों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 1,03,769 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं