RRB Group D exam schedule: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (आरआरबी) ने पैन इंडिया लेवल I ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, फेज 1 के लिए परीक्षा कार्यक्रम (exam schedule) जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर परीक्षा के संबंध में जारी नोटिस देख सकते हैं. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए सीईएन नंबर आरआरसी-01/2019 के अनुसार लेवल -1 में विभिन्न पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (computer-based test) (सीबीटी) 17 से 25 अगस्त तक कई चरणों में आयोजित की जाएगी.
जारी किए गए नोटिस के अनुसार, “फेज- I पूरे भारत के विभिन्न शहरों में तीन आरआरसी वाले समूह, आरआरसी: पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के लिए आयोजित किया जाएगा. बचे हुए चरणों / आरआरसी परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा निर्धारित समय में की जाएगी.
एग्जाम शेड्यूल (exam schedule) देखें
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के परीक्षा शहर, तारीख और यात्रा प्राधिकरण को डाउनलोड करने का लिंक 9 अगस्त, सुबह 10.00 बजे से सभी आरआरबी वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा. ई-कॉल लेटर/एडमिट कार्ड की डाउनलोडिंग परीक्षा शहर और तारीख सूचना लिंक में उल्लिखित सीबीटी तिथि से चार दिन पहले शुरू हो जाएगी.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के परीक्षा शहर तथा तिथि देखने और यात्रा प्राधिकरण को डाउनलोड करने का लिंक 9 अगस्त, सुबह 10.00 बजे से सभी आरआरबी वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा. ई-कॉल लेटर/एडमिट कार्ड की डाउनलोडिंग परीक्षा शहर और तारीख सूचना लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू हो जाएगी.
1 लाख से अधिक रिक्तियों के लिए आरआरबी लेवल 1 अधिसूचना मार्च 2019 में जारी की गई थी. उस वर्ष मार्च और अप्रैल में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. अधिसूचित ग्रुप डी पदों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 1,03,769 है.
CUET की परीक्षा स्थगित होने से छात्रों को हुई परेशानी, अब 12 अगस्त को होगी परीक्षा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं