RRB ALP Admit Card 2024: आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी महीने होना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी एएलपी एडमिट कार्ड 2024 से पहले एएलपी यानी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की पर्ची जारी करेगा. आरआरबी एएलपी 2024 एग्जाम सिटी की पर्ची इस सप्ताह जारी कर सकता है. सभी पंजीकृत उम्मीदवार इसे अपने संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि आरआरबी एएलपी 2024 चयन प्रक्रिया में पांच चरण शामिल हैं. पहले दो चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षण हैं - सीबीटी 1 और सीबीटी 2. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, एएलपी (CEN 01/2024) का पहला कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT 1) संभवतः 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर (CBT 1) को आयोजित किया जाएगा. तीसरा चरण कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (सीबीएटी) होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा (एमई) देनी होगी. सीबीटी 1 और 2 दोनों में नेगेटिव मार्किंग होगी. अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत होगा तो उस प्रश्न के लिए आवंटित कुल अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. हालांकि सीबीएटी में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
वैकेंसी में वृद्धि
आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी गई है. “जोनल रेलवे से प्राप्त अतिरिक्त मांग” के मद्देनजर पदों की संख्या 5696 से बढ़ाकर 18,799 कर दी गई.
BPSC TRE 3.0 का रिजल्ट, एक हफ्ते के भीतर होगा जारी, आयोग के सचिव ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं