रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (Railway Protection force) ने सब-इंस्पेक्टर की कट ऑफ (RPF SI Cut Off) जारी कर दी है. कट ऑफ RPF Sub-Inspector की ऑफिशियल वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जारी की गई है. बता दें कि ग्रुप ए, बी,सी, डी, ई और एफ की कट ऑफ जारी की गई है. उम्मीदवार अपने ग्रुप की कट ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि RPF ने एसआई परीक्षा (RPF SI) का रिजल्ट 27 फरवरी को जारी किया था. रिजल्ट सभी ग्रुप के लिए जारी किया गया था. आरपीएफ जल्द ही कॉन्सटेबल की कट ऑफ जारी कर देगा. कट ऑफ (RPF Constable Cut Off) जारी होने के बाद कॉन्सटेबल का फाइनल रिजल्ट (RPF Constable Result) जारी किया जाएगा.
सब-इंस्पेक्टर कट ऑफ (RPF SI Cut OFF)
ग्रुप ए
महिला
OBC- 77.77, SC-74.36, ST- 60.44, UR- 79.38
पुरुष
OBC- 95.53, SC- 88.23, ST- 85.59, UR- 94.59, Ex-SM- 62.21
ग्रुप बी
महिला
OBC- 81.36, SC- 74.22, ST- 64.22, UR- 87.12
पुरुष
OBC- 97.38, SC- 90.06, ST- 85.33, UR- 100.76, Ex-SM- 61.84
ग्रुप सी
महिला
OBC- 75.82, SC- 66.32, ST- 62.87, UR- 79.43
पुरुष
OBC- 92.63, SC- 84.15, ST- 81.45, UR- 94.02, Ex-SM- 65.36
ग्रुप डी
महिला
OBC- 84.45, SC- 72.92, ST- 72.49, UR- 87.42
पुरुष
OBC- 97.75, SC- 88.49, ST- 87.67, UR- 99.95, Ex-SM- 73.27
ग्रुप ई
महिला
OBC- 46.92, SC- 38.67, ST- 40.81, UR- 42.00
पुरुष
OBC- 77.32, SC- 69.44, ST- 62.62, UR- 74.22, Ex-SM- 42.14
ग्रुप एफ
पुरुष
OBC- 87.33, SC- 72.33, ST- 65.70, UR- 76.99, Ex-SM- 42.00
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: बिहार में जूनियर इंजीनियर के 6,379 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
RRC Group D Vacancy: रेलवे में 10वीं पास के लिए 1 लाख से ज्यादा वैकेंसी, इन स्टेप्स से करें आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं