विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2020

RBI असिस्टेंट मुख्य परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब होगा एग्जाम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने RBI असिस्टेंट  2019 मुख्य ऑनलाइन परीक्षा की तारीख जारी कर दी है.  

RBI असिस्टेंट मुख्य परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब होगा एग्जाम
RBI असिस्टेंट मुख्य परीक्षा की तारीख जारी हो गई है.
नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने RBI असिस्टेंट  2019 मुख्य ऑनलाइन परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. RBI असिस्टेंट  2019 मुख्य परीक्षा की तारीख को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक,  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) असिस्टेंट मेन परीक्षा रविवार 22 नवंबर को आयोजित करेगा. 

नोटिस में आगे बताया गया, "लॉकडाउन प्रतिबंध के कारण RBI मुख्य परीक्षा के लिए केंद्र में बदलाव के लिए उम्मीदवारों से प्राप्त अनुरोधों के मद्देनजर, बैंक ने उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए केंद्र को बदलने का मौका देने का फैसला किया है. केंद्र परिवर्तन के लिए एक लिंक शीघ्र ही हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. "

बता दें कि बैंक ने RBI असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 14 और 15 फरवरी 2020 को आयोजित की थी. इस परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च को जारी किया गया था. रिजल्ट जारी करने दौरान बैंक ने घोषणा की थी कि मुख्य परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब ये परीक्षा 22 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. 

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक के विभिन्न कार्यालयों में 926 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: