विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2017

कोलकाता पुलिस में निकली भर्ती, 300 पद हैं खाली

कोलकाता पुलिस कि ये नई भर्ती एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी. जॉब लोकेशन कोलकाता ही होगी.

कोलकाता पुलिस में निकली भर्ती, 300 पद हैं खाली
कोलकाता पुलिस भर्ती
गवर्मेंट ऑफ वेस्ट बंगाल ऑफिस ऑफ द कमिश्नर ऑफ पुलिस, कोलकाता ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के जरिए ड्राइवर के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

कोलकाता पुलिस कि ये नई भर्ती एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी. जॉब लोकेशन कोलकाता ही होगी. भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी इस प्रकार से है...

पद का नाम:
ड्राइवर

कुल पद:
300

शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना जरूरी है. वहीं उम्मीदवार के पास वैलिड लाइसेंस भी होना चाहिए. 
 उम्र सीमा:
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. 

वेतन:
इस भर्ती के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों को 11500 प्रतिमाह का वेतन मिलेगा.

चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसके अलावा मेडिकल टेस्ट और कैरेक्टर वेरिफिकेशन भी किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को कोलकाता पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.kolkatapolice.gov.in पर जाकर एक ऐप्लीकेशन फॉर्म हासिल करना होगा. उस ऐप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और साथ में उम्र, पता, शैक्षणिक योग्यता और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्डेट कॉपी समेत सभी दस्तावेज जोनल ऑफिस में 7 सितंबर से पहले जमा कराने होंगे.

आखिरी तारीख:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2017 है.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com