Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर आज से शुरू होंगे आवेदन, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

Rajasthan Police Bharti: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होने की उम्मीद है.

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर आज से शुरू होंगे आवेदन, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

Rajasthan Police Constable Recruitment: योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी तक आवेदन कर पाएंगे.

नई दिल्‍ली:

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में निकले कॉन्स्टेबल (सामान्य) और कॉन्स्टेबल चालक के 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Rajasthan Police Constable Application) आज से शुरू हो जाएगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 15 दिन बाद आवेदन शुरू होने हैं. ऐसे में आज से आवेदन शुरू होने की उम्मीद है. इच्छुक लोग recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन 30 दिन तक किया जा सकेगा. योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी तक आवेदन कर पाएंगे. भर्ती परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित की जाएगी. 

कॉन्स्टेबल जीडी (Rajasthan Police Constable) के पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए  8वीं पास आवेदन कर सकते हैं. वहीं, कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही उसके पास 1 साल पुराना LMV/HMV लाइसेंस होना चाहिए.

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी. आवेदन करने के लिए सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये और एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी) के उम्मीदवारों को 350 रुपये देने होंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Rajasthan Police Constable Recruitment के लिए ऐसे करें अप्लाई
योग्य उम्मीदवार वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए आपको SSO ID जनरेट करनी होगी. इसके बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.