Rajasthan High Court Postponed Recruitment Exams: कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. देश के तमाम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी तो पहले ही बंद कर दिए गए हैं. बोर्ड एग्जाम से लेकर देश के अहम एंट्रेंस एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं. इन सबके बाद अब राजस्थान हाई कोर्ट ने रिक्रूटमेंट एग्जाम को कैंसिल कर दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि रिक्रूटमेंट एग्जाम की नई तारीखें 15 अप्रैल के बाद जारी की जाएंगी.
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट के जरिए राजस्थान हाई कोर्ट के लिए जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट, राजस्थान स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी.
राजस्थान हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार ने 25 मार्च को नोटिफिकेशन जारी करके बताया, "कोविड-19 की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के चलते एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की निर्धारित तारीखों को स्थगित कर दिया गया है. नई तारीखें 15 अप्रैल के बाद जारी की जाएंगी." बता दें कि पहले आवेदन करने की प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलने वाली थी. लेकिन फिलहाल इसे रोक दिया गया है.
इसके अलावा RSMSSB ने अप्रैल और मई के महीने में होने वाले सभी रिक्रूटमेंट एग्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं. 12 अप्रैल को होने वाली लाइब्रेरियन ग्रेड III की परीक्षा, 19 अप्रैल को फार्मासिस्ट डायरेक्ट रिक्रूटमें एग्जाम 2018, और 10 मई को एग्रीकल्चर सुपरवाइजर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जाम 2019, सभी को स्थगित कर दिया गया है. इन सभी एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा बाद में अखबार और बोर्ड की वेबसाइट के पर जारी की जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं