
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान बजट में इस बार युवाओं और छात्रों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. लाखों की संख्या में नौकरियां और स्कूल-कॉलेजों में सीटों को बढ़ाने की भी बात कही गई है. राजस्थान सरकार ने ऐलान किया है कि एक साल में सवा लाख सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी और 1.5 लाख प्राइवेट जॉब के ऑप्शन होंगे. इसके साथ ही सरकार ने ये भी घोषणा की है कि रोजगार नीति भी लाई जाएगी. अग्निवीरों को पुलिस, जेल, वन विभाग की सेवाओं और फायर सर्विजेज में भी आरक्षण मिलेगा.
बजट में रोजगार को लेकर की गई ये बड़ी घोषणा
पेयजल विभाग में 1050 नए टेक्निकल पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. 100 वेटनरी डॉक्टर और 1000 वेटनरी इंस्पेक्टर की भर्ती होगी. 3500 नए पुलिस कर्मचारियों की भर्ती होगी. कालाबाई योजना के तहत आने वाले साल में 35 हजार स्कूटी बांटा जाएगा. स्टार्टअप के लिए 750 से ज्यादा स्टार्टअप फंड दिए जाएंगे. स्टार्टअप को नेटवर्किंग उपलब्ध कराने के लिए हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु में हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी.
50 हजार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी
कोटा में 150 करोड़ रु की लागत से विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट के लिए स्थापना की जाएगी. स्कूलों और कॉलेजों में सीटे बढ़ाई जाएंगी. 1500 स्कूलों में अटल टिंकरिग लैब का निर्माण किया जाएगा. युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू और नए इंवेस्टमेंट में स्थानीय रोजागार को बढ़ावा और प्राथमिकता दी जाएगी.
बजट की अन्य घोषणाएं
महिला सशक्तिकरण के लिए कई बड़े ऐलान किए गएं. किसानों के लिए बिजली देने की घोषणाए की गई. जिला लेवल पर मेडिकल फैसिलिटी को बेहतर किया जाएगा. राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ाना देने की बात कही गई है. साथ ही फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें-BPSC परीक्षा में बवाल के बीच Mains एग्जाम की तारीख घोषित, 21 फरवरी से आवेदन शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं