
Bihar Police Recruitment 2025: बिहार में पुलिस की नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि बिहार के पुलिस डिपार्टमेंट में बंपर भर्तियां आने वाली हैं. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस में सिपाही के भर्ती का ऐलान किया है. पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने भर्ती की घोषणा करते हुए बताया है कि 19 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली है. इनमें से 6,017 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) की ओर से आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू होगी और 18 अप्रैल तक चलेगी. एक महीने तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी. समय दिया के अंदर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर किया जाएगा.
इन लोगों के लिए आरक्षित हैं सीटें
भर्तियों में अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान तय किया गया है. गैर आरक्षितत वर्ग के लिए 7935 पद आरक्षित हैं. EWS के लिए 1983 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3174 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 199 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3571 पद, BC) के लिए 2381, पिछड़े वर्गों की महिलाओं (BCW) के लिए 595 पद आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें-PM Internship 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, आवेदन करने का एक और मौका
इस भर्ती में महिलाओं के लिए शानदार मौका है. कुल पदों में से 6717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए भी 397 पद आरक्षित किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं