PSTET 2018: पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Punjab State Teacher Eligibility Test) स्थगित कर दी गई है. अब ये परीक्षा (PSTET) 5 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी लेकिन इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके थे इसलिए जल्द ही नए एडमिट कार्ड उम्मीदावारों के लिए जारी कर दिए जाएंगे. आधिकारिक नोटिफिकेशन के हिसाब से एडमिट कार्ड का नया शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदकों ने नवंबर महीने में रजिस्टर किया था.
यह भी पढ़ें- DRDO MTS recruitment: DRDO 1,817 पदों पर करेगा भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
बता दें कि ये परीक्षा साल 2018 संस्करण के तहत आयोजित की जा रही है. पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से लेकर 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. हालांकि उम्मीदवार पेपर 1, पेपर 2 या दोनों पेपर के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग प्राइमरी और इससे ऊपर की कक्षाओं के शिक्षकों के लिए PSTET परीक्षा का आयोजन करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं