PSTET Admit Card 2020: पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड (PTET Admit Card 2020) आज जारी कर दिया जाएगा. पीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड (PSTET Admit Card 2019) ऑफिशियल वेबसाइट pstet.net से डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2020 को किया जाएगा. पहले ये परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित की जानी थी जिसे प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया था. इसके बाद परीक्षा 5 जनवरी को शेड्यूल की गई थी लेकिन इसे भी रद्द कर दिया गया और नई तारीख 19 जनवरी तय की गई.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से एक क्लिक में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
PSTET Admit Card Download Link
PSTET Admit Card 2020 ऐसे भी कर सकते हैं डाउनलोड
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pstet.net पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब इसे डाउनलोड कर लें.
बता दें कि पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से लेकर 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. हालांकि उम्मीदवार पेपर 1, पेपर 2 या दोनों पेपर के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं