Clerk Jobs 2021: बैंक में नौकरी पाने का खास मौका, 2789 क्लर्क पदों पर निकली हैं भर्तियां

बैंक में नौकरी (Govt Bank Jobs) करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (Subordinate Service Selection Board, Punjab) की ओर से क्लर्क पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

Clerk Jobs 2021: बैंक में नौकरी पाने का खास मौका, 2789 क्लर्क पदों पर निकली हैं भर्तियां

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने निकाली हैं कई भर्तियां

नई दिल्ली:

बैंक में नौकरी (Govt Bank Jobs) करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (Subordinate Service Selection Board, Punjab) की ओर से क्लर्क पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (PSSSB Clerk Recruitment 2021) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2789 क्लर्क पद पर भर्ती की जानी है. जिसमें क्लर्क के 2374 पद, क्लर्क आईटी के 213 पद और क्लर्क अकाउंट्स के 203 पद शामिल हैं. इस सरकारी नौकरी (sarkari naukri) के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार PSSSB की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाएं. यहां पर जाकर विस्तार में आपको क्लर्क भर्ती 2021 (Clerk Recruitment 2021) की पूरी जानकारी मिल जाएगी. वहीं पेज के अंत में आपको क्लर्क अकाउंट्स, क्लर्क आईटी और क्लर्क नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक करें, नया लिंक खुलेगा. इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आवेदन पत्र भरना होगा.

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी- 1 हजार रुपये

एससी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 250 रुपये

एक्स सर्विसमेन और डिपेंडेंट - 200 रुपये

फिजिकल हैंडीकैप- 500 रुपये

15 नवंबर है आखिरी तारीख

आवदेन करने की तारीख कुछ दिनों के अंदर ही समाप्त होने वाली है. इसलिए आप जल्द ही आवेदन कर दें. IT और अकाउंट्स क्लर्क पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2021 है. जबकि क्लर्क पद के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर शाम 5 बजे तक की है.

आयु सीमा

नोटिफिकेशन के मुताबिक जो लोग इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी आयु 1 जनवरी, 2021 तक कम से कम 18 वर्ष की और अधिकतम 37 वर्ष की होनी चाहिए.

कितना मिलेगा वेतन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा. उनको हर महीने वेतन के रूप में 19,900 रुपये दिए जाएंगे. बैंक की नौकरी (Govt Bank Jobs) पाने का ये अच्छा मौका है.