विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2017

ONGC Recruitment: अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 20 मार्च तक करें आवेदन

ONGC Recruitment: अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 20 मार्च तक करें आवेदन
आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited - ONGC) ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 92
क्र.सं.पदरिक्तियां
1सेक्रेटेरियल असिस्टेंट27 पद
2इलेक्ट्रीशियन8 पद
3मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन6 पद
4फिटर4 पद
5मैकेनिक डीजल4 पद
6वेल्डर3 पद
7लाबोरोरी असिस्टेंट (केमिस्ट्री)12 पद
8इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक10 पद
9इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक8 पद
10ड्राईवर कम फिटर4 पद
11COPA2 पद
12आईटी एंड ESM4 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, महाविद्यालय या संस्थान से 10वीं/12वीं होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष निर्धारित की गई है. 
नौकरी स्थान:
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की पद-स्थापना महाराष्ट्र में की जाएगी.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited - ONGC) में बैंकिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ONGC की वेबसाइट www.ongcindia.com पर लॉग-इन कर 20 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/76268046-0421-467d-adc5-fb3fe64bd1f4/apprmumb01.pdf?MOD=AJPERES पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड, Oil And Natural Gas Corporation Limited, ONGC में अपरेंटिस की नौकरी, Apprentice Jobs In ONGC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com