आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited - ONGC) ने अपरेंटिस के 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण: कुल पद 16
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, महाविद्यालय या संस्थान से 10वीं/12वीं होनी चाहिए.
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष अधिकतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है.
नौकरी स्थान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद अपरेंटिस की पद-स्थापना कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में की जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited - ONGC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ONGC की वेबसाइट www.ongcindia.com लॉग इन कर 15 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/25b52ffa-a13c-4b6c-9beb-660b32649ca0/aprrekolkate2502.pdf?MOD=AJPERES पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण: कुल पद 16
क्र.सं. | पद | रिक्तियां |
1 | सेक्रेटेरियल असिस्टेंट | 7 पद |
2 | आईटी एंड ESM | 6 पद |
3 | ड्राईवर कम फिटर | 3 पद |
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, महाविद्यालय या संस्थान से 10वीं/12वीं होनी चाहिए.
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष अधिकतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है.
नौकरी स्थान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद अपरेंटिस की पद-स्थापना कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में की जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited - ONGC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ONGC की वेबसाइट www.ongcindia.com लॉग इन कर 15 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/25b52ffa-a13c-4b6c-9beb-660b32649ca0/aprrekolkate2502.pdf?MOD=AJPERES पर विजिट करें.
जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं