OPSC AAE 2022: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने एएई 2022 यानी असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (AAE) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल अपने आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जारी कर दिया है. आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आयोग की साइट से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ओपीएससी एएई 2022 (OPSC AAE 2022) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. यह परीक्षा कटक के दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
OPSC AAE 2022: एग्जाम शेड्यूल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ओपीएससी एएई 2022 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक होगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को वाइवा -वाइस यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन कटक में किया जाएगा.
PPSC बिल्डिंग इंस्पेक्टर आंसर-की जारी, 3 दिसंबर तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन
वहीं ओपीएससी एएई 2022 परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर 7 दिसंबर 2022 तक उपलब्ध करा दिया जाएगा. जहां से उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकेंगे.
ओडिशा लोक सेवा आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के कुल 102 पदों को भरेगा. बता दें कि कुल 102 पदों में से 34 पद महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
SSC CGL Tier 1 के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, क्षेत्रीय वेबसाइटों से कर सकेंगे डाउनलोड
OPSC AAE 2022: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर AAE 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
4.अब एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड कर लें.
5.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए ओपीएससी एएई 2022 एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं