OPSC OJS Admit Card 2023: ओडिशा न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ओडिशा न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आज, 17 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ओपीएससी ओजेएस भर्ती 2023 के लिए अप्लाई किया है, वे ओपीएस ओजेएस एडमिट कार्ड 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. ओपीएस ओजेएस एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
UPSC NDA 2, CDS 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
OPSC OJS 2023: कब होगी परीक्षा
ओडिशा लोक सेवा आयोग ओजेएस भर्ती 2023 के लिए ओपीएससी ओजेएस प्रीलिम्स लिखित परीक्षा का आयोजन 21 मई को करेगा. यह परीक्षा एक पाली में होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से रात 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
OPSC OJS 2023: पदों की संख्या
ओडिशा लोक सेवा आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 57 सिविल जज के पदों को बरेगा. आपको बता दें कि इनमें से 18 रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
OPSC OJS 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
ओपीएससी सिविल जजों के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा. परीक्षा के दो भाग होंगे- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही आयोग इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा.
ओपीएससी ओजेएस एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउलोड करें | How to download OPSC OJS admit card 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर OJS एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं