NTPC Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने एग्जिक्यूटिव के 55 पदों के लिए भर्ती निकाली है. एनटीपीसी में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा मौका है. एनटीपीसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट (सीसीपीएम) और ओ एंड एम पावर ट्रेडिंग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी और 08 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से एग्जिक्यूटिव के 55 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें ः NTPC Recruitment 2022: मेडिकल ऑफिसर के 97 पदों के लिए आवेदन शुरू, योग्यता और उम्र देखें
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
एग्जिक्यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट-ओ एंड एम) : 50 पद
एग्जिक्यूटिव (ऑपरेशन-पावर ट्रेंडिंग) : 04 पद
एग्जिक्यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट-पावर ट्रेडिंग) : 01 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त हो. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए. एग्जिक्यूटिव (ऑपरेशन-पावर ट्रेंडिंग) और एग्जिक्यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट-पावर ट्रेडिंग) के लिए तीन साल का अनुभव जरूरी है.
कहां आवेदन करें (How To Apply)
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर जॉब करंट ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नोटिफिकेशन चेक करें. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन का लिंक अभी सक्रिय नहीं है. एनटीपीसी एग्जिक्यूटिव के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी. लिंक सक्रिय होने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 25 मार्च 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 8 अप्रैल 2022 तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं